भारत-अमेरिका ट्रेड डील संभावना पर संशय, ट्रंप के कोरोना पोजिटिव होने से ट्रेड डील के आसार पर फिरा पानी

दैनिक जागरण ने सीमित दायरे वाले कारोबारी समझौते से जुड़े भारत व अमेरिकी पक्षों से बात की है। दोनो तरफ के प्रतिनिधियों का कहना है कि दो हफ्ते पहले तक समझौते को लेकर जो संभावना थी वह राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना पोजिटिव होने की वजह से लटक गई है।

Jagran Hindi News – news:national