भारतीय सेना के लिए मिसाल हैं मेजर कुमुद समेत कई अन्य, जिन्होंने वर्दी को दी तरजीह
|कुमुद के लिए पति का जाना किसी गहरे सदमे से कम नहीं था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह जानती थीं कि एक फौजी को किस तरह से विदा किया जाता है और एक फौजी को इस दौरान कैसा बर्ताव करना चाहिए।