भारतीय मूल की शावना ने कहा- NASA में सिलेक्ट नहीं हुई, न ही स्पेस में जाऊंगी

नई दिल्ली. भारतीय मूल की कनाडियन डॉक्टर शावना पंड्या ने अपने अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में सिलेक्ट होने की खबर से इनकार किया। हालांकि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो अगले साल एक मिशन के तहत स्पेस की उड़ान भरेंगी। एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला-सुनीता विलियम्स के बाद ऐसा करने वाली तीसरी महिला होंगी। फेसबुक पोस्ट में शावना से साफ किया है कि वे ना तो न्यूरोसर्जन है और ना ही ओपेरा सिंगर हैं। शावना ने क्या कहा…   – फेसबुक पोस्ट में शावना ने लिखा- आप सभी की शुभकामनाओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। पिछले दिनों रिपोर्ट्स में मेरी क्वालिफिकेशन और प्रोफेशन के बारे में जो कुछ सामने आया है। उसके बारे में कुछ बातें साफ करना चाहती हूं।    – पहला ये कि मैं और मेरे प्रोजेक्ट में शामिल कोई मेंबर स्पेस की उड़ान नहीं भरेगा। मेरा काम कनाडियन स्पेस एजेंसी और नासा के प्रोजेक्ट से अगल है।  – स्पेस एजेंसी की सिलेक्शन प्रोसेस अभी जारी है, जो इस साल के आखिर में खत्म होगी। फिलहाल मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। हालांकि मैंने पहले नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर…

bhaskar