भारतीय मुक्केबाजी के चुनावों में देरी से निराश AIBA

नई दिल्‍ली
नया मुक्केबाजी महासंघ बनाने के तहत विशेष समयसीमा दिये जाने के बावजूद भारत के चुनाव आयोजित नहीं कराने से निराश अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने गुरुवार को देश के लिये नई संस्था गठित करने की खातिर अंतिम तारीख 25 सितंबर मुकर्रर कर दी है। इसके कारण पिछले चार साल से भारत में मुक्केबाजी का विकास रुका हुआ है।

एआईबीए के सीनियर कॉरपोरेट और मीडिया मैनेजर निकोलस जोमार्ड ने कहा कि विश्व संस्था ने अभी तक देश के अधिकारियों का सहयोग किया लेकिन जिस तरह से चीजें हो रही हैं, वे इससे काफी निराश हैं। जोमार्ड ने कहा, ‘एआईबीए जल्द ही राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव कराने के प्रति काम कर रहा है और इस संबंध में नियमित सहयोग की भी पेशकश की है। हम इस बात से निराश हैं कि शेयरधारकों ने अब ओलिंपिक के बाद तक चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है जबकि हमारी अंतिम समय सीमा ओलिंपिक से पहले की थी।’

उन्होंने कहा, ‘इस मौजूदा स्थिति से निराशा के बावजूद हमारा मानना है कि भारतीय मुक्केबाजी परिवार घरेलू मुद्दे को निपटाने में काफी दूर तक आ गया है और हम इस प्रक्रिया को अंतिम बाधा पर लुढ़कते हुए नहीं देखना चाहते। इस आधार पर हमने इस अंतिम तारीख (रविवार 25 सितंबर) पर सहमति बनायी है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News