‘भाग मिल्खा भाग’ ने पूरे किए दो साल, फिल्म में हुई थीं ऐसी-ऐसी मिस्टेक्स
|(फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के इस दृश्य में सोनम कपूर के पीछे मोबाइल टावर साफ नजर आ रहे हैं) मुंबई. मिल्खा सिंह की लाइफ पर बनी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बॉयोपिक 'भाग मिल्खा भाग' ने रिलीज के दो साल पूरे कर लिए हैं। 11 जुलाई 2013 को इसे रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद इस फिल्म ने डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और एक्टिंग की श्रेणी में दिए जाने वाले तकरीबन सभी बड़े अवॉर्ड जीते थे। हालांकि, कई ऐसी बातें इसके बारे में जाननी बाकी हैं, जो हिंदी फिल्मों की मेकिंग के दौरान बरती जाने वाली गंभीरता पर सवालिया निशान उठाती हैं। इस रिपोर्ट में हम 'भाग मिल्खा भाग' की ऐसी ही कुछ कमियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्म की बड़ी मिस्टेक थीं…. मिस्टेक:1 'भाग मिल्खा भाग' को बनाने में डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने काफी मेहनत की थी। हालांकि, वे सेट की बारीकियों को देखना भूल गए। फिल्म में कई जगह मोबाइल टावर नजर आ रहे हैं, जबकि 50 और 60 के दशक में मोबाइल ही नहीं था। आगे की 7 स्लाइड्स में पढ़िए फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की 7 मिस्टेक्स…