भाई-बहन फरदीन और फरहत ने जीता रोलां गैरां एआईटीए टूर्नमेंट
|नई दिल्ली
जयपुर के भाई-बहन फरदीन कमर और फरहत अलीन कमर ने बेंगलुरु में अंडर-18 रोलां गैरां सीरीज टूर्नमेंट की एकल स्पर्धाएं जीत लीं। इससे उन्हें सिर्फ फ्रेंच ओपन मुकाबले देखने का ही नहीं बल्कि इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मिलने का भी मौका मिलेगा। इन भाई-बहन टेनिस खिलाड़ियों ने एक ही एआईटीए राष्ट्रीय सीरीज प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों की एकल स्पर्धा जीतीं।
जयपुर के भाई-बहन फरदीन कमर और फरहत अलीन कमर ने बेंगलुरु में अंडर-18 रोलां गैरां सीरीज टूर्नमेंट की एकल स्पर्धाएं जीत लीं। इससे उन्हें सिर्फ फ्रेंच ओपन मुकाबले देखने का ही नहीं बल्कि इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मिलने का भी मौका मिलेगा। इन भाई-बहन टेनिस खिलाड़ियों ने एक ही एआईटीए राष्ट्रीय सीरीज प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों की एकल स्पर्धा जीतीं।
फरदीन बारहवीं का छात्र है, उसने दिल्ली के आयुष देशवाल पर 6-1, 6-0 से जीत दर्ज की जबकि ग्यारहवीं की छात्रा फरहत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शरण्या गवारे को हराकर बालिका एकल ट्रोफी अपने नाम की। दोनों को उनके पिता कमरूद्दीन खान कोचिंग देते हैं जो जयपुर में राजस्थान टेनिस क्लब चलाते हैं।
कमरूद्दीन ने जयपुर से कहा, ‘आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये बच्चे हमारी अकादमी में बच्चों को कोचिंग करके ही सीख रहे हैं। सुबह के सत्र में कोचिंग में मदद करते हैं और शाम में एक दूसरे को ट्रेनिंग देते हैं। ’ यह पहली बार है जब रोलां गैरां ने भारत में एआईटीए राष्ट्रीय सीरीज स्पर्धा का आयोजन किया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates