भगवान राम की आरती करने वाली मुस्लिम महिलाओं से देवबंद खफा
|मुस्लिम महिलाओं द्वारा वाराणसी में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने पर विवाद खड़ा हो गया है। दारुल उलूम देवबंद के मौलानाओं ने भगवान श्री राम की आरती करने वाली महिलाओं के लिए फतवा जारी कर दिया है। अब मौलाना उन्हें मुस्लिम नहीं मान रहे। उनका तर्क है कि इस्लाम में जिसने अल्लाह के अतिरिक्त किसी के भी आगे अपना सिर झुकाया या पूजा की तो वह मुसलमान नहीं नहीं रहता।
देवबंद के मौलाना ने कहा कि इस्लाम में यह साफ लिखा है कि मुसलमान का सिर्फ अल्लाह को मानता है इसके अलावा किसी और की उपासना नहीं कर सकता।आपको बता दें कि जब अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली का पर्व मना रहे थे तब वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं भगवान श्रीराम की आरती कर रही थीं।
इस आरती का नेतृत्व नाजनीन अंसारी ने किया था। उनका यह कहना था मैं संस्कृति और हिंदू-मुस्लिम के सामाजिक एकीकरण के लिए काम करती हूं। इसलिए इस तरह के आयोजन में शामिल होती हूं। भगवान श्री राम हमारे पूर्वज हैं। हम अपना नाम और धर्म बदल सकते हैं लेकिन अपने पूर्वजों को नहीं बदल सकते। भगवान श्रीराम की आरती के साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News