ब्लॉकबस्टर ही नहीं, ऐसी फ्लॉप फिल्मों में भी काम कर चुके हैं आमिर खान

मुंबई. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म 'दंगल' को लेकर चर्चा में हैं। यह बात भी जगजाहिर हो चुकी है कि वे इस फिल्म को लेकर कुछ नर्वस हैं । वैसे, एक ओर जहां उन्होंने वर्ल्डवाइड 400-800 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली '3 इडियट्स' और 'पीके' (बॉलीवुड की अब तक की हाईएस्ट ग्रॉसर)  जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं, उनके हिस्से में कई ऐसी फिल्में भी हैं, जो फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि, इनमें से कई की कहानी बहुत अच्छी है। लेकिन ऑडियंस के दिलों को जीतने में असफल रहीं। डालते हैं आमिर की टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों पर एक नजर…   फिल्म : जवानी जिंदाबाद डायरेक्टर : अरुण भट्ट रिलीज : 1990 स्टारकास्ट : आमिर खान, फरहा नाज, कादर खान, जावेद जाफरी, असरानी   आगे की स्लाइड्स में डालिए आमिर की बाकी फ्लॉप फिल्मों पर एक नजर…

bhaskar