ब्रिटेन में भारतीयों को मिलने वाले वीजा की संख्या बढ़ी
|ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए भारतीयों को दिए जाने वाले वीजा की संख्या में 2009 के बाद से पहली बार छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ब्रिटेन सरकार के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जुलाई और सितंबर के बीच भारतीय आवेदकों को 8692 छात्र वीजा (इसे टीयर 4 वीजा कहा जाता है) दिए गए।
वर्ष 2015 में इसी अवधि में 8224 वीजा जारी किए गए थे। ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीयों को प्रायोजित वीजा आवेदनों की संख्या 2015 और 2016 के बीच पांच प्रतिशत बढ़कर 9207 हो गई। वर्ष 2013 के बाद यह सबसे ज्यादा संख्या है।
उल्लेखनीय है कि बीते महीने नवंबर में ही ब्रिटिश सरकार ने अपने देश में लगातार बढ़ती प्रवासियों की संख्या पर काबू पाने के लिए यूरोपीय यूनियन (ईयू) से बाहर के लोगों के लिए अपनी वीजा नीति में बदलाव की घोषणा किया है। इससे बड़ी संख्या में भारतीय, खासतौर पर आईटी पेशेवर प्रभावित होने की आशंका है। ब्रिटेन की सरकार ने प्रवासियों की लगातार बढ़ रही संख्या पर अंकुश लगाने के मकसद से यह नीति तैयार की है। ऐसे में आने वाले कुछ सालों तक यह आंकड़ा ही सर्वाधिक बन सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें