ब्रिटेन में दूसरे सबसे प्रभावशाली एशियाई है हिंदुजा बंधु
|लंदन में रहने वाले प्रवासी भारतीय जीपी हिंदुजा और उनके भाई एसपी हिंदुजा ब्रिटेन में रहने वाले दूसरे सबसे प्रभावीशाली एशियाई घोषित किए गए हैं, जबकि ऐसे 101 लोगों की सूची में पहले स्थान पर ब्रिटेन के व्यापार मंत्री साजिद जावेद का नाम है।