ब्रिटेन ने माना- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में, 4 पते भी बताए
|नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकानों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में है, मगर पाकिस्तान हमेशा दाऊद की अपने यहां मौजूदगी से इनकार करता रहा है। हालांकि, अब ब्रिटेन ने भी माना है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है। हवाला रैकेट चलानों वालों के नाम और पते की लिस्ट की जारी… पाकिस्तान में दाऊद के होने के जाने कितने सबूत भारत ने दिए हैं, यहां तक कि उसके घर के पते और टेलीफोन नंबर के साथ पासपोर्ट नंबर भी दिए हैं, लेकिन पाकिस्तान है कि मानता नहीं। पर अब पहली बार ब्रिटेन ने भी माना है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा है और उसके चार पते भी जारी किए हैं। साथ ही, ब्रिटेन ने कई आतंकी संगठनों के वित्तीय लेन-देन भी बैन कर दिए हैं। ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाला रैकेट चलाने वालों और समूहों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। ब्रिटेन ने जो लिस्ट बनाई है उसमें दाऊद इब्राहिम के चार पते भी लिखे हैं, ये चारों पते पाकिस्तान के हैं। लिस्ट बनाने का मकसद इन लोगों के…