ब्रिटेन ने ट्यूनीशिया में और आतंकी हमलों की दी चेतावनी

लंदन। ब्रिटेन ने अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में एक होटल पर शुक्रवार को हुए हमले के बाद देश में ऐसे ही और हमले होने की चेतावनी दी है। इस हमले में 39 लोग मारे गए थे, जिसमें कम से कम 15 ब्रिटेन के नागरिक थे। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जारी नई ट्रैवल एडवाइस में इसे लेकर आगाह किया है।    एडवाइस में कहा गया है कि ट्यूनीशिया में कई ऐसे लोग और हमलों को अंजाम दे सकते हैं, जिनके बारे में प्रशासन या अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं है। एडवाइस में कहा गया कि सोशल मीडिया पर आतंकवादी संगठनों की ओर से धर्म के नाम पर भ्रामक और उन्मादी प्रचार किया जा रहा है। इससे प्रभावित होकर कोई भी व्यक्ति इस तरह के जानलेवा हमलों को अंजाम दे सकता है।    ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन और विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने कहा “ इस हमले ने ब्रिटेन को बताया है कि इस साल अपने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को हमें किस तरह से चाक-चौबंद करना है। इसके साथ ही इस्लामी अतिवाद के गलत प्रचार से निपटने के लिए ब्रिटेन को अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा।” ट्यूनीशिया में…

bhaskar