ब्रिटेन: दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल नाइटक्लब

लंदन
ब्रिटेन में मोबाइल नाइटक्लब के रुप में एक नया डांसिंग अड्डा सामने आया है। दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल के तौर पर गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले ‘क्लब 28’ में लकड़ी की एक ठोस कैबिन है जिसमें एक डीजे लगा है और 6 लोग जा सकते हैं।

पिछले वर्ष सितंबर में ब्रिटेन के रॉटेरहेम कार्निवल में शुरू हुए इस ‘क्लब 28’ की ऊंचाई 2.01 मीटर, चौड़ाई 0.92 मीटर, गहराई 1.53 मीटर है। इसमें 2 साउंडटेबल, एक डांस फ्लोर, लाइटिंग शामिल है।

इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा नाइटक्लब रूमर था। इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमश: 2.10 मीटर, 1.17 मीटर, 1.78 मीटर है। इसे 2010 में लिवरपूल बोल्ड स्ट्रीट फेस्टिवल में प्रजेंट किया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें