बोलूंगा नहीं, अपने प्रदर्शन से जवाब दूंगा: इरफान
|बड़ौदा की ओर से रणजी ट्रोफी में शानदार वापसी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बारे में बात करने की जगह वह अपने प्रदर्शन से जवाब देंगे। लंबे समय बाद वापसी करने वाले इरफान ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट हासिल करने के अलावा 58 रन की पारी भी खेली। इरफान ने इसके बाद पिछले हफ्ते पंजाब के खिलाफ टीम की जीत में भी दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए थे।
बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज अब अपने प्रदर्शन से अपनी मौजूदगी से लोगों को अवगत कराना चाहता है। इरफान ने कहा, ‘मैं सिर्फ बोलकर अपना ध्यान भंग नहीं करना चाहता। मेरा ध्यान बड़ौदा की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है। टीम को योगदान देने के लिए मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए तैयार हूं।’
भारतीय टीम में अब भी ऑलराउंडर की जगह बनती है और भारत की ओर से अगस्त 2012 में अंतिम वनडे खेलने वाले इरफान ने कहा कि जहां तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी का सवाल है तो वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जैसे जैसे मैं अधिक मैच खेलूंगा बल्लेबाजी को लेकर बेहतर महसूस करने लगूंगा। मैंने अच्छी शुरुआत की है और इसमें सुधार ही होगा। मेरा हमेशा से मानना है कि मैं लय में प्रदर्शन करने वाला क्रिकेटर हूं, फिर चाहे यह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, मैं जितना खेलूंगा उतना बेहतर महसूस करूंगा।’
इरफान अपने करियर में चोटों से परेशान रहे हैं लेकिन इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने फिलहाल किसी भी तरह की चोट से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘देखिये, चोट खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होती हैं। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि आप अपने घर में सोफे पर बैठे हुए चोटिल नहीं हो सकते। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि चोटिल होना कोई अपराध नहीं है। जब भी कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इतनी अधिक आलोचना होती है कि आप हताश महसूस करने लगते हो। कोई चोटिल नहीं होना चाहता, यह खिलाड़ी के जीवन में सामान्य बात है।’
पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर इमरान खान ने एक बार इरफान की काफी तारीफ करते हुए कहा था, ‘इरफान ऐसा क्रिकेटर है जो बुलंदियां छुएगा और वह शेरदिल क्रिकेटर है।’ इस बयान के बारे में यादे दिलाए जाने पर इरफान ने कहा कि किसी की प्रतिभा का आकलन उससे की जाने वाली अपेक्षाओं के आधार पर नहीं किया जा सकता। वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पदार्पण के बाद इरफान ने 29 टेस्ट में 100 विकेट चटकाने के अलावा 1105 रन बनाए जबकि 120 वनडे में उनके नाम पर 120 विकेट और 1544 रन दर्ज हैं।
सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके इरफान का मानना है कि कोहली की कप्तानी की शैली बिलकुल अलग है और यह मौजूदा टेस्ट टीम के लिए अच्छा काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘अलग अलग कप्तानों का काम करने का अलग तरीका होता है। मैं जिन भी कप्तानों के साथ खेला उन सभी का रवैया अलग था। और टीम की अपने कप्तान की प्रतिक्रिया के अनुसार प्रतिक्रिया देती है। यह सब इस पर निर्भर करता है कि कप्तान टीम को कैसे संभाल रहा है और विराट टीम को काफी अच्छी तरह से संभाल रहा है। हमने जो श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट में देखा वह शानदार था।’
इरफान ने कहा, ‘मैं उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं और उन्हें तथा टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जहां तक मेरा सवाल है मैं आजकल मजे कर रहा हूं और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।