बोपन्ना, नेस्टर को दुबई ओपन का खिताब
| भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर ने ऐसाम उल हक कुरैशी और नेनाद जिमोनजिच को हराकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का युगल खिताब जीता। बोपन्ना और नेस्टर की चौथी वरीय जोड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में सर्बिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी की जोड़ी को 6-4, 6-1 से पराजित किया। बोपन्ना का यह करियर का 12वां एटीपी युगल खिताब है। नेस्टर के साथ उन्होंने दूसरी बार खिताब जीता।
दुबई
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।