बोइंग के दो ड्रीमलाइनर पर मंडराया ‘काल’! अहमदाबाद हादसे के बाद लंदन और फ्रैंकफर्ट से भारत आ रहे विमान के सामने आई बड़ी मुसीबत

Boeing Dreamliner Flight हाल ही में भारत आने वाली दो बड़ी विमानों को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा। ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग ड्रीमलाइनर जो लंदन से चेन्नई जा रही थी तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी। वहीं लुफ्थांसा की फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही बोइंग विमान को बम की धमकी के चलते वापस लौटना पड़ा। विमान को हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली।

Jagran Hindi News – news:national