‘बॉस’ बनकर अकाउंटेंट को स्कैमर्स ने भेजा मैसेज, 2 करोड़ रुपये करवा लिए ट्रांसफर; कंपनी मालिक ने इस तरकीब से वापस लिए पैसे

हैदराबाद की एक कंपनी के अकाउंट ऑफिसर को व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज मिला जिसमें खुद को कंपनी का एमडी बताकर ₹1.95 करोड़ ट्रांसफर करने को कहा गया। बिना शक किए ऑफिसर ने रकम भेज दी। असली एमडी को बैंक से जानकारी मिलने पर ठगी का खुलासा हुआ। कंपनी ने तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर पूरे पैसे रिकवर कर लिए।

Jagran Hindi News – news:national