बॉलीवुड 6 महीने में मेगा हिट के लिए तरसा:जुलाई में आ रहीं 3 बड़ी फिल्में; औरों में कहां दम था और सरफिरा से उम्मीदें

बॉलीवुड इस साल बड़ी हिट फिल्मों के लिए तरस गया है। साल के 6 महीने बीत चुके हैं। अब तक 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन फाइटर को छोड़कर कोई भी फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाई। हालांकि, जुलाई में अजय देवगन की औरों में कहां दम था (5 जुलाई) और अक्षय कुमार की सरफिरा (12 जुलाई) समेत 7 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 12 जुलाई को ही आ रही कमल हासन की इंडियन 2 का भी दर्शक इंतजार कर रहे हैं। जुलाई में किल, वाइल्ड वाइल्ड पंजाब, बैड न्यूज और रायन भी आएंगी। इसके बाद स्त्री 2, वेदा, सिंघम अगेन और बेबी जॉन के निर्माताओं को भी मोटी कमाई की उम्मीद है। आने वाले महीनों में दर्शकों के लिए साउथ का तड़का भी रहेगा। देवरा, पुष्पा 2 के अलावा रजनीकांत की एक्शन पैक्ड वेट्‌टैयन भी आने वाली हैं। हालांकि, बड़ी हिट देने वाले शाहरुख, सलमान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की इस साल कोई फिल्म नहीं आ रही है। कल्कि ने की दो दिन में 298 करोड़ कमाई प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दो दिनों में दुनियाभर में 298.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर देश में 95 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन 37.75 करोड़ की कमाई की है। ‘स्लीपर’ हिट्स के नाम रहे शुरुआती 6 महीने फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श कहते हैं, हमें 500 करोड़ कमाई वाली फिल्में नहीं मिलीं, पर बीते सालों की तुलना में 2024 बेहतर है। आर्टिकल 370, शैतान, लापता लेडीज और मुंज्या जैसी अलग जॉनर की फिल्मों से ‘स्लीपर’ हिट्स का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि बनी इसके साथ ही यह फिल्म ‘पठान’, ‘आदिपुरुष’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे आगे सिर्फ दो ही फिल्में ‘RRR’ और ‘बाहुबली 2’ हैं। प्रभास के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘कल्कि 2898 AD’ प्रभास की चौथी फिल्म है। इस लिस्ट में पहले से ही प्रभास की ‘बाहुबली 2’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में मौजूद हैं। ओपनिंग डे पर इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में नॉन-हॉलिडे और मिड-वीक रिलीज के बाद भी जबरदस्त कमाई आपेनिंग डे पर इस फिल्म की ओवरऑल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 85.15% रही। नाॅन-हॉलिडे, मिड-वीक और इंडिया के वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच वाले दिन रिलीज होने के बावजूद कल्कि ने इतनी जबरदस्त कमाई की है। 600 करोड़ है इस फिल्म का बजट नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म को फर्स्ट डे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मिली है। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इस फिल्म में अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर