बैडमैन बोले- \’पहले से ज्यादा आज के विलेन पसंद किए जाते हैं\’

मुंबई।   बॉलीवुड में बैड मैन के नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर की फिल्मों का लाइन अप बेहतरीन है। एक जमाने से हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम कर रहे गुलशन ग्रोवर अब जल्द ही पोलिश फिल्म में काम करने वाले हैं। हाल ही में DainikBhaskar.com ने उनके साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की और जानने की कोशिश की कि आजकल वो कर क्या रहे हैं। पेश है बातचीत के कुछ अंश…    – मेरी अभी फिल्म 'बहन होगी तेरी' रिलीज हो रही है। इसमें मैंने अलग तरह के विलेन का किरदार निभाया है, जिसके बेटे के ऊपर जब कोई आंच आती है तो उसके रिएक्शन्स दिखाने की कोशिश की गयी है।  – जल्द ही मैं एक पोलिश फिल्म 'नो मीन्स नो' में काम करने जा रहा हूं। इसमें काम करने वाला मैं पहला भारतीय एक्टर होउंगा।   – इसके अलावा मैं एक मलेशियन फिल्म 'फ्यूजन जनरेशन' में भी काम कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग पूरी की जा चुकी है। आजकल इंडस्ट्री में नेगेटिव किरदार वैसे नहीं रहे, जैसे 90 के दशक में हुआ करते थे। आज के विलेन पहले से ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।   अगली स्लाइड्स में देखें सेट के चार फोटोज…

bhaskar