बैडमिंटन: कोरिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में हारे कश्यप
|जेजू (दक्षिण कोरिया)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को जेजू विक्टर कोरिया मास्टर्स चैंपियनशिप-2016 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा है। इस टूर्नमेंट में कश्यप के विजयी रथ पर स्थानीय खिलाड़ी सोन वान हो ने रोक लगा दी।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को जेजू विक्टर कोरिया मास्टर्स चैंपियनशिप-2016 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा है। इस टूर्नमेंट में कश्यप के विजयी रथ पर स्थानीय खिलाड़ी सोन वान हो ने रोक लगा दी।
टूर्नमेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी सोन ने कश्यप को शनिवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में 49 मिनटों में 23-21, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। सोन और कश्यप का सामना अब तक छह बार हो चुका है और इसमें से केवल दो मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी को जीत मिली है। वह कोरियाई खिलाड़ी से 4-2 से पीछे हैं।
इससे पहले, कश्यप ने शुक्रवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कोरिया के जेओन हेयोक जिन को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के छठी वरीय खिलाड़ी जेओन को 58 मिनट में 18-21, 21-8, 21-16 से मात दी। इस टूर्नामेंट में कश्यप एकमात्र भारतीय चुनौती थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।