बैडमिंटन : इंडोनेशियन मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, इतिहास रचने के करीब
|भारत के इकलौते सुपर सीरीज विजेता पुरुष खिलाड़ी किदाम्बि श्रीकांत ने इंडोनेशिया के मलांग में खेले जा रहे इंडोनेशियन मास्टर्स के सेमीफाइनल में मेजबान देश के गिनटिंग एंथनी को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।