बैटिंग के मिस इंडिया हैं रोहित शर्माः गौतम गंभीर
| कोलकाता के इडेन गार्डन में रोहित शर्मा महज दो रनों से शतक बनाने से चूक गए। नाबाद 98 रनों की उनकी शानदार पारी भी बेकार चली गई, क्योंकि केकेआर ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। लेकिन, गंभीर ने 65 गेंदों में 98 बनाकर अंत तक आउट नहीं होने और कुछ शानदार स्ट्रोक्स खेलने की रोहित की तारीफ की। मैच के छठे ओवर में महज 37 रनों पर तीन विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियन्स की ओर से रोहित शर्मा की बैटिंग ही आकर्षण का केंद्र थी। टीम इंडिया के इस ओपनर बैट्समैन ने बैटिंग के लिहाज से धीमे पिच पर 12 चौके और 6 छक्के जड़े। गंभीर इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। अपने कॉलम में गंभीर ने लिखा, ‘रोहित शर्मा मुंबई के लिए काफी ब्रिलियंट साबित हुए। वह बहुत आराम से गैप्स ढूंढकर रोल्ज रॉयस की तरह बढ़ते गए।’ कोलकाता के लिए 43 गेंदों पर 57 रन बनाने वाले गंभीर ने आगे लिखा, ”एक बार एक लेखक ने वेस्ट इंडिज के पूर्व महान खिलाड़ी कार्ल हूपर की बैटिंग के कलात्मक पहलुओं का बहुत खूबसूरती से बखान किया। उन्होंने लिखा, ‘अगर बैटिंग सौदर्य प्रतियोगिता होती, हूपर मिस वर्ल्ड होते।’ अब हम कह सकते हैं कि रोहित आराम से मिस इंडिया हो सकते हैं।” टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और दिल्ली रणजी टीम के कैप्टन गंभीर ने इडेन गार्डन में मुंबई के दिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना बल्ला तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर उनके 50 रनों की पारी से ज्यादा इसी की चर्चा ज्यादा हुई। गंभीर बैट टूटने को भी (सीसा टूटने की तरह ही) शगुन मानते हैं। उन्होंने इसे स्वागतयोग्य ‘वॉरड्रोब मैलफंक्शन’ कहा। साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में भी गंभीर का बल्ला टूट गया था। तब उन्होंने 97 रन बनाए थे और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जीतकर भारत विश्वविजेता बन गया था। गंभीर ने कहा, ‘ऐसा कहने पर चेन्नै में बैठे मेरे बैट के स्पॉन्सर मुझे मार देंगे लेकिन इस साल का आईपीएल मैच जीतने के लिए और 15 बल्ले टूट जाएं तो कोई फिक्र नहीं।’ आईपीएल सीजन 8 में केकेआर ने जीत के साथ शुरुआत की है। इस लय को बरकरार रखने के लिए गंभीर के बल्ले का यूं ही गरजते रहना बहुत जरूरी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।