बैचलर्स को घर किराए पर देते समय रखें ये सावधानी, रेंट एग्रीमेंट की 10 बातें

यूटिलिटी डेस्क। किसी लैंडलॉर्ड और टेनेंट के बीच रेंट एग्रीमेंट बहुत इम्पॉर्टेंट डॉक्युमेंट होता है। भोपाल के सीनियर एडवोकेट जिरगाम कुरैशी कहते हैं कि किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी में रेंट एग्रीमेंट एक लीगल डॉक्युमेंट है जो दोनों पार्टी को प्रोटेक्ट करता है। इसलिए पहले ही लैंडलॉर्ड और टेनेंट को आपस में बातचीत करके सारी टर्म्स एंड कंडिशंस क्लीयर कर लेनी चाहिए, ताकि एग्रीमेंट तैयार किया जा सके। dainikbhaskar.com आपकोबताने जा रहा है कुछ ऐसे ही इम्पॉर्टेंट प्वाइंट्स जो एग्रीमेंट में शामिल किया जाना ही चाहिए।   सभी बैचलर्स के रेंट एग्रीमेंट पर होने चाहिए नाम। ऐसे ही इम्पॉर्टेंट प्वाइंट्स जानें आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar