बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मामले में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, 43 प्रतिशत स्कोर के साथ छठे स्थान पर
|बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सुरक्षा के मामले में भारत का स्थान औसत से बेहतर है। वैश्विक गैर लाभकारी संगठन इंटरनेट सोसायटी द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि एक जुझारू या मजबूत इंटरनेट कनेक्शन खराबी या सामान्य परिचालन में चुनौतियों के बीच एक स्वीकार्य स्तर की सेवा को कायम रखता है।