बेल्ट से लेकर जैकेट तक, जानें लेदर आइटम के 11 CARE TIPS
|यूटिलिटी डेस्क। लेदर का कोई भी आइटम जैसे बेल्ट, वॉलेट, शूज या जैकेट यूज करना स्टेटस सिंबल माना जाता है। लेकिन इनका सही तरीके से ध्यान न रखा जाए तो इसके कलर और टेक्स्चर में खराब होने लगता है। खासतौर से विंटर सीजन में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही यूजफूल टिप्स जो आपके लेदर को बना सकते हैं एवर लास्टिंग। व्हाइट विनेगर से क्लीन होंगे लेदर पर बने पसीने के दाग। ऐसे ही टिप्स पढ़ें अगली स्लाइड्स में…