बेरोजगारी और मां की बीमारी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

कानपुर
बेरोजगारी और मां की बीमारी से मानसिक रुप से परेशान एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंटर तक पढ़े युवक के पिता की कुछ महीनो पहले मौत हो गयी थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरवंश मोहाल में रहने वाले दुर्गा मिश्रा की कुछ महीनों पहले मौत हो गयी थी। वह प्राइवेट नौकरी करते थे। उनके घर में तीन बेटियां एक बेटा शिवम मिश्रा और कैंसर से पीड़ित पत्नी थी। पिता के मरने के बाद शिवम (19) ने कई जगह नौकरी की तलाश की लेकिन कोई कामयाबी नही मिली।

उधर मां की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही थी और उनका इलाज नही हो पा रहा था। इससे शिवम मानसिक रूप से काफी परेशान था। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे उसने घर के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बहनों ने जब यह देखा तो उन्होंने पड़ोसियों को बताया, बाद में पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आकर शव उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा। शिवम की बहनों ने भाई के बेरोजगारी से मानसिक रुप से परेशान होने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार