बेटे से मिलने के लिए 3-4 दिन पहले अपाइंटमेंट लेते हैं पिता, Javed Akhtar ने बताया कैसी है फरहान संग बॉन्डिंग
|जावंद अख्तर इन दिनों काम के सिलसिले में यूएस में हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फरहान संग उनका रिश्ता कैसा है। राइटर ने ये भी बताया कि फरहान से मिलने के लिए उन्हें तीन से चार दिन पहले अपाइंटमेंट लेना पड़ता है। फरहान ने कहा कि पहले हम विदेश में सुनते थे कि ऐसा होता है।