बेटे कुमार गौरव की ‘लव स्टोरी’ में विलेन बने थे Rajendra Kumar, नहीं चाहते थे विजयता पंडित बनें घर की बहू

दिग्गज अभिनेता Rajendra Kumar के बेटे Kumar Gaurav ने इंडस्ट्री में एक समय पर बहुत नाम कमाया था। एक्ट्रेस Vijayta Pandit संग कुमार गौरव की फिल्म लव स्टोरी काफी सफल रही थी। असल जिंदगी में इस मूवी से इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। लेकिन एक पिता के तौर पर राजेंद्र को विजयता घर की बहू के रूप में नामंजूर थीं। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood