बेंजामिन नेतन्याहू की चेतावनी के बाद अमेरिका-ईरान में बातचीत शुरू

मोन्ट्रियक्स(स्विट्जरलैंड)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस चेतावनी के कुछ ही घंटे बाद कि ईरान के साथ समझौता करना बडी गलती होगी, अमेरिका और ईरान के विदेश मंत्रियों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अपनी बातचीत फिर से शुरू कर दी ।   अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ ने स्विट्जरलैँड के मोन्ट्रियक्स में अपनी बातचीत इस आशा के साथ शुरू की कि मार्च के अंत तक ईरान के साथ परमाणु समझौते की रूप रेखा तैयार कर ली जाएगी। नेतन्याहू ने कल अमेरिकी कांग्रेस में अपने विवादित भाषण में ईरान के परमाणु विवाद कार्यक्रम को कूटनीतिक प्रयास से हल करने के ओबामा प्रशासन के प्रयास की आलोचना की थी।      नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की जगह उससे परमाणु समझौता करना, उसे एक न एक दिन परमाणु अस्त्र हासिल करने की गारंटी देने जैसा होगा। इसके कुछ ही घंटे बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि नेतन्याहू ने ईरान से वर्तमान समझौता वार्ता का कोई विकल्प नहीं सुझाया।     ईरान और विश्व के…

bhaskar