बेंगलुरु से ही बिजली-पानी का ‘इंतजाम’ करेंगे सीएम
|सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में पानी-बिजली की स्थिति पर जल बोर्ड और पावर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने बिजली-पानी पर रोजाना की रिपोर्ट मांगी है। वह इलाज के लिए बेंगलुरु चले गए हैं। अब सीएम को फोन पर ही रिपोर्ट भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर वह जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
रिव्यू मीटिंग में सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि दिल्ली में किराएदारों को बिजली सब्सिडी की योजना का फायदा जल्द से जल्द मिलना शुरू हो जाए। डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि किराएदारों को अगले 2 महीनों में प्रीपेड मीटर का ऑप्शन मिलने लगेगा। जिस तरह से रेजिडेंशल एरिया में 400 यूनिट तक लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती है, वैसा ही फायदा अब किराएदारों को भी मिल सकेगा।
बिजली की स्थिति को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग में पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, पावर सेक्रटरी समेत तीनों बिजली कंपनियों के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने निर्देश दिया कि जिन-जिन एरिया में पावर कट हो रहे हैं। उनके कारण डिटेल्स के साथ दिए जाएं। पावर कट कम हों, इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं, इसकी जानकारी भी रिपोर्ट में देनी होगी। पावर कट कितनी देर के लिए हुए, शिकायत कितनी देर में दूर हुई, यह रिपोर्ट भी देनी होगी।
आज से सीएम को रिपोर्ट मिलने लगेगी। मीटिंग में पावर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बिजली की कमी नहीं है। वेस्ट और साउथ के कुछ इलाकों में समस्या थी, जिसे दूर किया गया।रोजाना बताना होगा, कितना पानी मिला दिल्लीवालों को जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग में सीएम ने निर्देश दिया कि पानी की सप्लाई में सुधार के लिए चल रहे प्रॉजेक्ट्स की पूरी डिटेल सौंपी जाए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News