बेंगलुरु-चेन्नै कॉरिडोर पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए भारत ने चीन से मांगी मदद

पेइचिंग
आगरा और झांसी रेलवे स्टेशन के विकास के अलावा भारत ने बेंगलुरु-चेन्नै कॉरिडोर पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए चीन से मदद मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच यहां आयोजित स्ट्रैटिजिक इकनॉमिक डायलॉग (SED) में यह प्रस्ताव रखा गया।

नीति आयोग के वॉइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने उन्हें बेंगलुरु-चेन्नै कॉरिडोर पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के प्रस्ताव दिया है।’

यह भी पढ़ें: 250 रुपये में कर सकेंगे बुलेट ट्रेन का सफर

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times