बुराड़ी मर्डर: करुणा के परिवार से मिले सत्येंद्र जैन, फास्ट ट्रैक कोर्ट की बात कही
|नई दिल्ली
बुराड़ी इलाके में बीते मंगलवार को 21 साल की करुणा की बेरहमी से हुई हत्या के बाद दिल्ली के लोग सकते में हैं और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच शनिवार को करुणा के परिवार वालों ने दिल्ली के होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। उन्होंने यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की भी मांग की।
बुराड़ी इलाके में बीते मंगलवार को 21 साल की करुणा की बेरहमी से हुई हत्या के बाद दिल्ली के लोग सकते में हैं और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच शनिवार को करुणा के परिवार वालों ने दिल्ली के होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। उन्होंने यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की भी मांग की।
होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि करुणा के परिवार वालों की यही मांग है कि दोषी को जल्द से जल्द सजा हो और इसके लिए दिल्ली सरकार स्पेशल सरकारी वकील भी नियुक्त करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार यह भी चाहती है कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले।
जैन ने करुणा के परिवार वालों को कानूनी और आर्थिक सहायता भी दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरेआम एक युवती की हत्या की गई है, उससे साफ है कि दिल्ली में अपराधियों को अब पुलिस का डर नहीं रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।