बुधिया कहीं खोया नहीं, उसके जल्द लौटने की संभावना : मंत्री

भुवनेश्वर
ओडिशा सरकार ने कहा कि लंबी दूरी के युवा धावक बालक बुधिया सिंह कहीं खोया नहीं है और उसके अगले चार दिन में यहां स्पॉर्ट्स हॉस्टल में लौटने की संभावना है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधिया कहीं गुम हो गया है। खेल एवं युवा मामलों के सचिव शास्वत मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘बुधिया सिंह की मां ने कल स्थानीय खबरिया चैनल को बताया कि वे नयागढ़ में हैं। हम उनके दो से चार दिन के अंदर स्पॉर्ट्स हॉस्टल में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।’

मिश्रा ने कहा कि बुधिया पिछले महीने गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्पॉर्ट्स हॉस्टल नहीं लौटा। बुधिया के अलावा आठ और खिलाड़ी भी हॉस्टल नहीं पहुंचे। ये कलिंगा स्टेडियम में स्थित साई हॉस्टल के खुलते ही 15 दिन के अंदर वापस आ जाया करते थे लेकिन इस बार बुधिया न तो हॉस्टल लौटा और न ही स्कूल में मिला। हॉस्टल के अधिकारियों ने झुग्गी बस्ती स्थित उनके घर में पत्र भेजा। हॉस्टल के चार कोचों ने बुधिया की मां के घर का भी दौरा किया। मिश्रा ने कहा, ‘हमारे कोचों ने बुधिया के बड़ी बहन से मुलाकात की। उसने बताया कि वे भुवनेश्वर से बाहर हैं।’

बुधिया ने 2006 में महज चार साल की उम्र में में 60 किलोमीटर की लम्बी दौड़ लगाई थी। जिसके बाद उसे ‘वंडर किंग’ कहा जाने लगा। वह हर डीएवी इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस साल अप्रैल में बुधिया ने कहा था कि वह हॉस्टल छोड़ना चाहता है। उसने कहा कि वह हॉस्टल में केवल डेढ़ किलोमीटर दौड़ता है। कोच ने स्पीड बढ़ाने को कहा था, लेकिन उसे नहीं लगता है कि इससे उसे कितनी मदद मिलेगी। वह तेज धावक की तरह नहीं दौड़ना चाहता लेकिन ऐसा उसे तेज दौड़ने के लिए कहा जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News