बुजुर्गों की सब्सिडी रोककर रेलवे ने कमाए कितने करोड़? संख्या जानकर नहीं होगा यकीन
|RTI के जरिए सामने आया है कि रेलवे ने मार्च 2020 से फरवरी 2025 के बीच बुजुर्गों की छूट बंद कर 8913 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की। पहले पुरुषों को 40% और महिलाओं को 50% की छूट मिलती थी जो कोरोना के चलते बंद कर दी गई। इस अवधि में 31.35 करोड़ बुजुर्ग यात्रियों ने रियायत के बिना यात्रा की।