बीजेपी में मंथन ‘सुधार लाओ, मेहनत करो और फतह पाओ’

शादाब रिजवी, मेरठ
कैराना और नूरपुर की हार के बाद बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल का खाका खींचना शुरू कर दिया है। विपक्ष के महागठबंधन के बाद बने हालात से निपटने के लिए रणनीतिकार वोटों को गणित भी बैठाने में जुट गए हैं। वेस्ट यूपी के 18 जिलों के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, प्रदेश और क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक में मुरादाबाद में साफ संकेत दिया गया कि उपचुनावों से सबक लें। अब अगर जरा भी चूक की गई तब हाल कैराना जैसा होने का खतरा हो सकता है।

बीजेपी की ओर से कहा गया है कि कार्यकर्ता बूथ संपर्क अभियान के तहत हर घर-घर जाकर वोट और समर्थन मांगें। सीनियर नेताओं ने संदेश दिया कि अब बड़ी चुनौती (2019) का सामना करने के लिए खुद में सुधार लाओ, मेहनत करो, तभी फतह हासिल की जा सकेगी। सूत्रों के मुताबिक कार्यशाला के बाद होटल में सीनियर नेताओं ने कैराना की खामी पर चिंतन किया। कार्यशाला में वक्ताओं का संदेश था कि चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाने में चूक नहीं होनी चाहिए।

बताया गया कि पार्टी स्तर से जानकारी करने पर हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 18 हजार तक ऐसे वोट हैं जो बीजेपी की पक्ष में जा सकते हैं लेकिन उनके वोट ही मतदाता सूची से गायब हैं। इस माह में संपर्क और समर्थन अभियान, गांवों में लगने वाली चौपाल को गंभीरता से चलाए कार्यशाला में संकेत दिया गया कि 2019 में चुनाव का मुददा विकास रहेगा।

कैराना चुनौती थी मगर पार्टी ने बेहतर किया: महेंद्र नाथ पांडेय

मुरादाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कैराना में हालात चुनौतीपूर्ण थे, मगर पार्टी ने बेहतर काम किया। हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी और आगे पार्टी अच्छा करेगी। कैराना-नूरपुर उपचुनाव में पार्टी की हार मार्जिनल है। कैराना की तरह गठबंधन 2019 मे भी खतरा बन सकता है के सवाल पर पांडेय ने कहा कि गठबंधन कोई चुनौती नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर