बीजेपी ने घोषणाओं को बताया बाजीगरी

नई दिल्ली

दिल्ली के लोगों को एक बार फिर सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देने की आम आदमी पार्टी की सरकार की घोषणाओं को बीजेपी ने महज बाजीगरी करार देते हुए मांग की है कि दिल्ली के सभी उपभोक्ताओं को पहले 400 यूनिट तक बिजली आधी दरों पर दी जाए और हर परिवार को पहला 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाए और उसके बाद स्लैब के हिसाब से रेट लगाए जाएं। मसलन अगर किसी ने 410 यूनिट बिजली खर्च की है या 21 हजार लीटर पानी खर्च किया है, तो उससे पूरा रेट लेने के बजाय केवल 10 यूनिट या 1 हजार लीटर पानी के पैसे लिए जाएं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और बीजेपी विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आज कुछ सीमित परिवारों को छोड़कर बाकी की दिल्ली खुद को ठगा महसूस कर रही है।

बीजेपी नेताओं ने कहा कि पिछले साल जब केंद्रीय वित्त मंत्री ने दिल्ली का बजट पेश किया था, तब सभी वर्गों के लिए पहले 200 यूनिट पर 1.20 रुपये और उससे अधिक तक 80 पैसे प्रति यूनिट सब्सिडी देने की घोषणा की थी, लेकिन अब दिल्ली की सरकार ने 400 यूनिट तक तो सब्सिडी की आड़ में राहत दी है, लेकिन 401 यूनिट या उससे अधिक की खपत करने वालों के लिए सभी प्रकार की सब्सिडी बंद कर दी है।

इसी तरह पानी के मामले में भी सरकार भ्रम फैला रही है, क्योंकि दिल्ली में केवल 25 से 30 प्रतिशत लोगों के पास मीटर वाले कनेक्शन हैं और उसमें भी कई मीटर बंद पड़े हैं। ऐसे में केवल 10 फीसदी लोगों को ही मुफ्त पानी की योजना का लाभ मिल पाएगा और बाकी के लोग पानी को तरसेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,