बीजेपी नेता को मिली उनका स्कूल बम से उड़ाने की धमकी
| कानपुर
बीजेपी विधायक सतीश महाना को फोन पर उनके स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, स्कूल कैंपस की छानबीन करने पर यह कॉल केवल अफवाह साबित हुई। पुलिस ने बताया कि सतीश महाना का शहर के लाल बंगला इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल है, जिसमें 6 से 12वीं क्लास तक के करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं।
बीजेपी विधायक सतीश महाना को फोन पर उनके स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, स्कूल कैंपस की छानबीन करने पर यह कॉल केवल अफवाह साबित हुई। पुलिस ने बताया कि सतीश महाना का शहर के लाल बंगला इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल है, जिसमें 6 से 12वीं क्लास तक के करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह महाना के पास एक धमकी भरा फोन आया कि उनके स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस पर विधायक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और स्कूल में छुट्टी करने के आदेश दिए गए। स्कूल खाली कराया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। लेकिन स्कूल में कहीं भी कोई भी बम नहीं पाया गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शोमेन वर्मा ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर स्कूल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिस फोन नंबर से विधायक को फोन कर बम की धमकी दी गई थी, उस नंबर को पुलिस सर्विलांस पर लाकर धमकी देने वाले को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार