बीजेपी के बड़बोले MLA सुरेंद्र सिंह ने कहा- राहुल जैसे नेता का विकास होगा तो इटली में नगाड़ा बजेगा
|अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक फिर विवादित बयान दिया है। सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें राजनीति के क्षेत्र में एलकेजी का स्टूडेंट बताया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीति का प्रिंसिपल कहा। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन भी भारत की धरती पर राहुल जैसे नेता का विकास होगा तो की इटली में नगाड़ा बजेगा।
बीजेपी के बड़बोले विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी एलकेजी के स्टूडेंट हैं और वह भी थर्ड डिविजन। उनको कोई भी टीचर फर्स्ट क्लास या सेकेंड क्लास का स्टूडेंट बना ही नहीं सकता। दूसरे तरफ राजनीति के प्रिंसिपल हैं मोदी जी जिनकी एलकेजी के विद्यार्थी से तुलना नहीं हो सकती।’ सुरेंद्र सिंह यही नहीं रुके उन्होंने राहुल पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘राहुल क्या बोलते हैं उनको पांच मिनट बाद याद नहीं रहता। हां, उनको महीने में तीन दिन इटली जाना याद जरूर रहता है।’
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल की संस्कृति और उनका भाव शुद्ध रूप से इटली में ही बसता है। भारत समझ गया है कि जिस दिन भी भारत की धरती पर राहुल जैसे नेता का विकास होगा तो मान लीजिए की इटली में नगाड़ा बजेगा। बीजेपी विधायक ने राहुल पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए यह तक कह दिया, ‘हो सकता है कि 10 साल या बीस साल बाद कोई इटली से आएगा और कहेगा कि हम राहुल गांधी की संतान हैं इसलिए हमको राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए।’
पढ़ें: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान, जिन्ना भारत के लोकतंत्र में जल्लाद
राजनीति के तस्कर हैं राजभर- सुरेंद्र सिंह
दूसरी तरफ सुरेंद्र सिंह ने अपनी सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर को राजनीति का तस्कर बता दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर बीजेपी उनको लोकसभा चुनाव में चार सीट दे दे तो उनकी भाषा बदल जाएगी। यह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का उदार मन है कि ओम प्रकाश राजभर मंत्री बन गए।’
संघ नहीं चाहता तो मायावती कभी सीएम नहीं बनतीं- सुरेंद्र सिंह
सुरेंद्र सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अगर संघ नहीं चाहता तो मायावती जीवन में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनती। अपने दुर्भाग्य को मायावती ने स्वयं आमंत्रित किया। अगर आज वह बीजेपी में होती तो दुनिया के मशहूर नेताओं में शुमार होतीं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर