बीजिंग पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कैलाश मानसरोवर और LAC समेत इन मुद्दों पर होगी बात
|विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को बीजिंग पहुंचे। चीन दौरे पर मिसरी चीन के अधिकारियों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) समेत विभिन्न द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करेंगे। करीब डेढ़ महीने के भीतर भारत-चीन के बीच यह दूसरी उच्चस्तरीय चर्चा होगी। पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग गए थे और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की चर्चा हुई थी।