बिहार में रेलवे इंजन बनाएगा फ्रांस, अंबाला-लुधियाना रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण भी करेगा
|फ्रांस अंबाला और लुधियाना रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण में मदद करेगा और अग्रणी फ्रांसीसी कंपनी अलस्ताम 1,300 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से 800 इलेक्ट्रिक इंजनों का विनिर्माण करेगी जिसकी क्षमता भारत में मौजूदा इंजनों से दोगुने हॉर्सपावर की होगी।