बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 38.50 रुपये महंगा, अब दिल्ली में कीमत 529 रुपये

नई दिल्ली
सोमवार को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 38.50 रुपये का इजाफा कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्सिडी वाले सिलिंडर भी 2 रुपये महंगे किए गए हैं। मंगलवार से बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए दिल्ली के लोगों को 529 रुपये चुकाने होंगे।

इसी तरह से सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए अब दिल्ली में 430.64 रुपये चुकाने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 2 महीने में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत 4 बार बढ़ाई जा चुकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business