बिना मेजबान की डिनर पार्टी

“सम्मान में रात्रि भोज”। बहुत डिप्लोमेटिक जुमला है भाई। कई बार “सम्मान” होता है, “भोज” नहीं होता, तो कई बार भोज हो जाता है, सम्मान-वम्मान नहीं होता। अब देखिए कॉमनवेल्थ देशों की महिला सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आया हुआ था। उसके सम्मान में लोकसभा सचिवालय ने रात्रिभोज का आयोजन किया। रात्रि और भोज तो था, बस मेजबान नदारद थीं। इससे पहले जब पाकिस्तान की सांसदों से शिष्टाचार भेंट तय हुई थी, तब भी सिर्फ शिष्टाचार वगैरह था, मुलाकात नहीं हो पाई थी। पंजाब में भाजपा धमाके पंजाब की गर्मागर्म पॉलिटिक्स में अब एक और पटाखा बजने वाला है। सुना है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आर. एस.रामूवालिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह से मिल चुके हैं। दलित नेता हैं। देवेगौड़ा सरकार के समय केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। एक और बड़े धमाके की चर्चा है। वो ये कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पंजाब में कांग्रेस के वड्डे नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर से अरुण जेटली के खिलाफ चुनाव लड़ा था और विजयी…

bhaskar