बिना ड्राइवर के कार ने तय की 5,500 किमी की दूरी

अमेरिका में बिना ड्राइवर वाली एक कार ने 5,500 किमी की दूरी तय की है। नौ दिनों की यात्रा के दौरान कार ने 15 राज्यों का सफर तय किया। ब्रिटिश ऑटो फर्म डेल्फी के अनुसार यह अमेरिका में किसी भी आटोमेटेड वाहन द्वारा तय की गई सबसे ज्यादा दूरी है।

Jagran Hindi News – news:world