बाहुबली ने वर्ल्डवाइड कमाए 925 करोड़, राजामौली ने लंदन में मनाया जश्न

मुंबई।  फिल्ममेकर एसएस राजामौली अभी 'बाहुबली 2' की लंदन में सक्सेस पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। राजामौली ने अपनी फैमिली के साथ छोटा-सा ब्रेक लिया है। इनके साथ निर्माता शोबु यारलागादा और म्यूजिक कम्पोजर एम. एम. कीरवानी भी अपनी फैमिली के साथ गए हैं। इनका परिवार भी साथ में है। ये फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 925 करोड़ कमा चुकी है। इस सक्सेस पार्टी में राजामौली ने बहुत बड़ा केक काटकर अपनी टीम के साथ सेलिब्रेशन किया।   एम. एम. कीरवानी ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का एक फोटो शेयर किया है और कैप्शन दिया है Start Camera.. ACTION… 5 years gone…So many Sweet memories.. and… CUT IT ( the Cake😍). बता दें कि लंदन के ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में 'बाहुबली 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग होनी थी। इस मौके पर राणा दग्गुबाती और तमन्ना भी यहां मौजूद हैं।     अगली स्लाइड्स में देखें  'बाहुबली 2'  के कुछ सीन्स…

bhaskar