बारिश के बाद तेजी से बढ़ रहे डेंगू व वायरल बुखार के मामले, खराब है दिल्ली-यूपी का हाल
|मधुकर रेनबो चिल्ड्रंस हास्पिटल की बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर अनामिका दुबे ने एएनआइ से कहा आजकल बुखार से पीड़ित अनेकों बच्चे आ रहे हैं जिनमें अधिकतर डेंगू और इंफ्लूएंजा के मामले हैं। डेंगू से पीड़ित बच्चे को तेज बुखार सिर में दर्द और आंख में दर्द हो रहा है।