बात निकलेगी, तो बोलनी भी पड़ेगी

दिग्विजय सिंह के पुत्र के विवाह के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी आए। निमंत्रण दिग्विजय सिंह का था। पीएम के आने के पहले और पीएम के आने के बाद, दिग्विजय ने प्रेस में, टीवी पर मोदी को जमकर कोसा। यही हाल मनमोहन सिंह का हुआ। पीएम के बुलावे पर पीएम से मिलने गए। जाने के पहले जी भर बोले। सचमुच। मनमोहन सिंह बोले। गुजारा कांग्रेस में, और फोटू पीएम संग – दोहरी पॉलिटिक्स के लिए दोहरी पॉलिटिक्स तो करनी ही पड़ती है, मनमोहन सिंह को तो बोलना भी पड़ जाता है।    'एलजी' के करंट का रिस्क    केजरीवाल पर एक ताजा चुटकुला यह है कि उन्होंने अपने घर पर एक टीवी सेट इसलिए फोड़ डाला, क्योंकि वह 'एलजी' का था। आगे तुर्रा ये कि अगर करंट लगने का झंझट ना होता, तो उस टीवी सेट को पहले बाउंसरों से पिटवाते और फिर …. लात मारकर बाहर निकाल देते। क्या करें जी, हम तो आम आदमी हैं जी, लात ही मार सकते हैं जी! वैसे अब दिल्ली में बिजली जाने भी लगी है, और टीवी पर लात मारने में रिस्क थोड़ा कम हुआ है।    भूकंप का असर !    नेपाल के भूकंप का असर भारत के भी कई इलाकों पर पड़ा था। जानमाल के नुकसान के…

bhaskar