‘बात करने का मन हो तो…,’ अभिनेत्री को मैसेज भेजने पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर का करारा जवाब, टिकटॉकर को सुनाई खरी-खरी

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने क्रिकेटरों द्वारा महिला अभिनेताओं को संदेश भेजने को लेकर चल रही बहस पर खुलकर बात की है। शादाब ने कहा कि अगर किसी को बातचीत नहीं करनी है तो वह मना कर सकता है साथ ही ब्लॉक कर सकता है। बता दें कि शादाब खान की शादी पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक की बेटी मलाइका से हुई है।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat