\’बागी\’ के सेट पर श्रद्धा ने शेयर की टाइगर के साथ Childhood Memories
|मुंबई: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने गुरुवार को अपकमिंग फिल्म 'बागी' के सेट पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर श्रद्धा और टाइगर ने स्टंट्स दिखाए और अपनी चाइल्डहुड मेमोरीज भी शेयर की। बचपन में टाइगर से अच्छी डांसर थीं श्रद्धा… मीडिया से रूबरू हुईं श्रद्धा ने बताया कि वे अपने स्कूल फ्रेंड टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर कर काफी एक्साइटेड हैं। बचपन का किस्सा शेयर करते हुए श्रद्धा बोलीं, "हम एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं। जब छोटे थे पेरेंट्स हमारे लिए एक्साइटिंग बर्थडे पार्टी रखते थे। उसमें डांस कॉम्पिटीशन भी होते थे। बचपन में हमेशा मैं टाइगर से जीतती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उम्मीद है दर्शकों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आएगी।" बता दें, 'बागी' में श्रद्धा और टाइगर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे, इसे शब्बीर खान डायरेक्टर कर रहे हैं। आगे की स्लाइड्स पर देखें, 'बागी' की ऑन-लोकेशन फोटोज…