बागपत: बीजेपी नेता के बेटे से परेशान छात्रा ने लगाई सीएम योगी से गुहार

बागपत
उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी नेता के बेटे द्वारा छेड़खानी किए जाने के मामले में पीड़िता ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

बागपत जिले के छपरौली गांव की रहने वाली छात्रा ने पत्र में लिखा है कि वह एक ब्राह्मण की बेटी है और मनचलों के डर से घर में कैद होकर रह गई है। छात्रा के मुताबिक, ‘बीजेपी जिलाध्यक्ष का बेटा और उसके साथी लगातार अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए उसके घर में चिट्ठियां फेंकते हैं, जिससे कि पूरा परिवार परेशान है। ‘
पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस मामले की शिकायत पुलिस की की गई तो पुलिस उसके पिता और भाई को ही उठाकर ले गई। 12वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस या बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय खोखर ने दबाव बनाकर समझौता कराया। परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।

पढ़ें: BJP नेता का बेटा घर में फेंक रहा ‘लव लेटर्स’, डरी छात्रा ने स्कूल तक जाना किया बंद

वहीं दूसरी ओर छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने अक्षय, उसके दोस्त विपिन और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय खोखर का कहना है कि उन लोगों को फर्जी फंसाया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर