बवाना उपचुनाव: पुराने मुद्दों को लेकर ही वोट करेंगे बवाना के निवासी

नई दिल्ली
दिल्ली की बवाना सीट पर 23 अगस्त को चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि इसी साल बवाना के आम आदमी पार्टी से विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वेद प्रकाश ने इसके बाद बीजेपी जॉइन कर ली। 23 को होने वाले चुनाव में वेद प्रकाश बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार होंगे, वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से रामचन्दर उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस की तरफ से सुरेंदर कुमार मैदान में हैं। 2015 के चुनाव में वेद प्रकाश ने तीन बार से विधायक रहे कांग्रेस के सुरेंदर कुमार को हराया था।

बता दें कि दिल्ली की सबसे बड़ी सीट्स में से एक बवाना आज भी विकास से बहुत दूर है। 60 साल के किसान चंद कहते हैं कि हर बार बारिश में नालियां भर जाती हैं और हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। यहां के लोग 23 तारीख को जब वोट करने जाएंगे तो उनका प्रयास होगा कि कुछ बदलाव के लिए वोट किया जाए।

बवाना में मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे लोगों का कहना है कि हमारे साथ हमेशा भेदभाव हुआ है। पीने के पानी से लेकर जलनिकासी और सड़कें हमारी मुख्य समस्या हैं। एक निवासी पवन ठकरान कहते हैं, ‘खराब लाइट्स के कारण सड़को पर चलना खतरे से खाली नहीं है। हमने इसके लिए कई बार शिकायत की है लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई सुनवाई नहीं हुई, हम इस बार किसी ऐसे को चुनेंगे जो हमारे मामलों को नजरअंदाज ना करे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi